खाजूवाला, खाजूवाला के रावला सड़क मार्ग पर वेयरहाउस के पास बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। चिकित्सक पुनाराम रोझ ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुगल निवासी 35 वर्षीय हाकम व 65 वर्षीय बसीर खां बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।इसी दरमियान सामने से आए बाइक की टक्कर लगने से 65 वर्षीय बसीर खां का पैर टूट गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के दोनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरु की।
दो बाइकों को हुई आपस में भिङंत, दो हुए घायल, किया बीकानेर रेफर
