खाजूवाला के चक 6 बीडी के पास मोटरसाइकिल सवार युवक से ढाई लाख रुपये की हुई लूट

फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से ढाई लाख की लूट

  • कार सवार बदमाशों ने की लूट
  • खाजूवाला सर्किल में कराई नाकाबंदी

खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र मैं फाइनेंस कंपनी के एक एजेंट के साथ लूट की घटना हुई है। कार सवार बदमाश कलेक्शन एजेंट से करीब ढाई लाख रुपए छीन ले गए। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची।
खाजूवाला सीआइ अरविन्द सिंह शेखावत ने बताया कि संगरिया हाल खाजूवाला निवासी दीपाराम बाजीगर भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड़ में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। गुरुवार शाम को वह गांवों से रुपयों का कलेक्शन कर बाइक से वापस खाजूवाला लौट रहा था। आठ केवाईडी के छह बीडी मोड़ पर पीछे से एक कार आई जिसने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार नीचे गिर पड़ा। तब कार से तीन युवक उतरे और उन्होंने दीपाराम के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। पीड़ित ने पहले पुलिस कंट्रोल रूम बाद में अपने परिचित ग्रामीणों को दी। पुलिस कंट्रोल रूम से खाजूवाला थाने को सूचना मिलने पर खाजूवाला सीओ विनोद कुमार व सीआइ शेखावत मय स्टाफ मौके पर पहुंचे। वारदात का पता चलते ही पुलिस ने खाजूवाला सर्किल में नाकाबंदी कराई। देररात तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा।

पीड़ित ने काफी दूर तक किया पीछा:-
पीड़ित के मुताबिक़ बिना नंबरी कार थी। कार में करीब चार-पांच जने सवार थे। तीन जने कार से उतरे और मारपीट कर बैग छीन ले गए। बैग में कलेक्शन के करीब ढाई लाख रुपए थे। जब बदमाश रुपए लेकर भागे तो उसने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नहीं लगे।