कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल को धमकी देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया निरुद्ध

बीकानेर, आपदा मंत्री गोविंदराम मेघवाल से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगने एवं फिरौती नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। खाजूवाला क्षेत्र के एक युवक ने फिरौती मांगने का घटनाक्रम रचा और मलेशिया में बैठे अपने दोस्त सुनील के मार्फत धमकी दिलवाई। यह जानकारी बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने प्रेसवार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि मामले में एक एमएसएम सियासर चौगान पीएस खाजूवाला हाल पता 13 केजेडी पंचायत माधोडिग्गी खाजूवाला निवासी राजेश उर्फ राजू (26) पुत्र महेन्द्र बिश्नोई एवं आठ केजेडी वार्ड नंबर सात खाजूवाला निवासी रफीक उर्फ राजा (25) पुत्र वंडण खां को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 17 वर्षीय एक किशोर को निरुद्ध भी किया गया है।

यूं चला घटनाक्रम:-
आरोपी राजेश ने अपने मोबाइल फोन से मलेशिया में रह रहे सुनील उर्फ सेठी के मोबाइल पर एक मैसेज किया। सुनील ने वह मैसेज मंत्री गोविंदराम के मोबाइल पर फॉरवर्ड कर दिया। मैसेज करने के कुछ ही देर बाद मंत्री को फोन कर धमकी दी गई। धमकी मलेशिया में बैठे सुनील ने ही दी, जो टूरिस्ट वीजा पर वहां रह रहा है और वर्तमान में कुक का काम कर रहा है।

पांच दिन में 42 संदिग्धों से पूछताछ, तीन गिरफ्तार:-
आपदा मंत्री गोविंदराम को आठ जून को धमकी दी गई थी। मामले की गंभीरता के मद्देनजर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मामले का पर्दाफास करने के लिए पुलिस टीमों, डीएसटी व साइबर सेल को अलर्ट किया। पांच दिन में बीकानेर रेंज से 42 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पांच दिन की मशक्कत के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार और एक को निरुद्ध किया है।

राजेश उर्फ राजू है सूत्रधार:-
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि राजेश उर्फ राजू खाजूवाला थाने में साल 2021 में दर्ज हुए एक मामले में गिरफ्तार हुआ था, जिसकी वजह से वह विदेश जाने में कानूनी अड़चन आने व पूर्व के प्रकरण में चालान से कुंठित था। उसी कुंठा के चलते मलेशिया में रह रहे सुनील कुमार उर्फ सेठी बिश्नोई से संपर्क कर आपदा मंत्री गोविंदराम मेघवाल से 70 लाख की फिरौती मांगने का ताना-बाना बुना। राजेश ने गुरविन्द्र सिंह उर्फ सेरी यादव एवं अन्य के मार्फत हथियार की व्यवस्था की थी। आगामी दिनों में पूगल व बीकानेर के रास्ते पर मंत्री पुत्र गौरव को धमकाने की योजना थी।

मुख्यमंत्री के सामने आया था फोन:-
उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी चल रही थी। मंगलवार शाम को इंटरनेशनल कॉल के जरिए आपदा मंत्री गोविंदराम मेघवाल को फोन कर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी। यह घटना मुख्यमंत्री के समक्ष हुई। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सख्त निर्देश दिए। डीजीपी ने बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह थी टीम:-
एएसपी सिटी अमित कुमार बुड़ानिया, एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, डीवाईएसपी नरेन्द्र पूनिया, सदर सीओ पवन कुमार भदौरिया, डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा, जेएनवीसी सीआइ महावीर बिश्नोई, खाजूवाला सीआई अरविन्द्र सिंह, श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ वेदपाल शिवराण, नोखा सीआइ ईश्वरप्रसाद जांगिड़, कोतवाली एसएचओ नवनीतसिंह, जसरासर एसएचओ देवीलाल, साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव, दिलीपसिंह, विमलेश कुमार, विजयसिंह, रोहिताश भारी, कांस्टेबल सुनील, सूर्यप्रकाश, रघुवीरदान, सतीश कुमार, रामेश्वर, वासुदेव, श्रीराम, राकेश आदि।

साभार-पत्रिका