खाजूवाला में पेट्रोल पम्प के पास बजरी खाली करते समय ट्रक पल्टा


rkhabarrkhabar


खाजूवाला, खाजूवाला के डूडी पेट्रोल पम्प के पास सडक़ किनारे बजरी खाली करते हुए एक डम्फर ट्रक पलट गया। इस हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान तो नहंी हुआ। परन्तु ट्रक पलटने से एक बार के लिए आस-पास के लोगों व दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।
खाजूवाला के डूडी पेट्रोल पम्प के पास रविवार दोपहर बाद एक ट्रक डम्फर बजरी से भरा हुआ सडक़ किनारे खाली कर रही था। जैसे ही ट्रक आधा खाली हुआ तो ट्रक का पम्प टूट गया और ट्रक वहीं पलट गया। जिसके कारण पास से गुजर रहे लोग बाल-बाल बचे। इसी के साथ ही ड्राईवर भी कैबिन में फस गया। पास में खड़े लोगों ने ड्राईवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यहां मुख्य चौराहा है तथा बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानें भी है और बजरी सडक़ किनारे पड़ी रहने से लोगों को आवागमन में बाधाएं भी आती है। कुछ दिनों पूर्व ही यहां व्यापारियों ने सडक़ किनारे से बजरी को हटाने की मांग की थी। लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान अभी तक नहीं गया है। इस चौराहे पर कई बार हादसें भी हो चुके है।