ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने तार सहित खंबे व ट्रांसफार्मर गिराये, देखे वीडियो…


rkhabar rkhabar

छतरगढ़, छत्तरगढ़ पुलिस थाना के सत्तासर गांव में देर रात को एक सूखे चारे से भरा ट्रक 11000 केवी विद्युत सप्लाई लाइन से टकरा गया। ट्रक के टकराने से सूखे चारे में आग लग गई। ड्राइवर की लापरवाही के कारण आग बढ़ती गई व सूखे चारे के साथ ट्रक भी जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

छतरगढ़ थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि सत्तासर गांव में देर रात को एक सूखे चारे से भरा ट्रक पहुंचा। ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ट्रक विद्युत सप्लाई की तारों से टकरा गया। लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को रोका नहीं। जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल भी टूट गए। आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी वजह से सूखे चारे के साथ ट्रक भी जलकर खाक हो गया। ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के द्वारा ट्रक चालक को फोन करके बुलाने के बाद भी वह ट्रक चालक ट्रक के पास नहीं पहुंचा। पुलिस ने बताया कि यदि ट्रक चालक सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रोक लेता तो यह हादसा नहीं होता। इसके साथ ही यूं कहें कि जिस प्रकार से ट्रक 11000 केवी लाइन से टकराया और आगजनी हुई इससे एक बड़ा हादसा भी टल गया। क्योंकि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

ग्रामीण दौलतराम डेलू ने बताया कि सत्तासर में ढीले विद्युत तारों को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारीयों इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पहले भी कई बार ग्रामीणों के द्वारा विद्युत लाइन को सही करने की मांग की गई। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण तार लूज रहे जिसकी वजह से ही हादसा हुआ।