काल बनकर आए ट्रक ने 3 बच्चों के सर से छिना माता-पिता का साया


rkhabarrkhabar

दंपत्ति की हुई मौके पर मौत, पुलिस ने ट्रक को किया जप्त

खाजूवाला, खाजूवाला दन्तोर सड़क मार्ग पर काल का ग्रास बन कर आए ट्रेलर ने 3 बच्चों के सर से माता पिता का साया छीन लिया। रविवार शाम दन्तोर सड़क मार्ग पर पंचायत समिति के पास दंतोर मंडी की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक पर सवार दंपत्ति को कुचल दिया। जिसकी वजह से दंपति की मौके पर मौत हो गई व ढाई वर्षीय बच्ची जान बच गयी। सूचना पर थानाधिकारी रमेश सर्वटा मौके पहुंचे ओर दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि रविवार शाम को पंचायत समिति के पास दंतोर मंडी की ओर से आ रहे ट्रेलर ने बाइक पर सवार 24 वर्षीय छेलूराम पुत्र रतना राम बावरी फल्लावाली पुगल हाल एक चक बल्लर व कालू पत्नी छेलूराम को चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वही ढाई वर्षीय बच्चा रामचन्द्र सकुशल बच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू की है। सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

3 बच्चों के सर से उठा माता पिता का साया
रविवार को पंचायत समिति के पास बाइक व ट्रक की सड़क हादसे में हुए दंपति की मौत में 3 बच्चों के सर से माता पिता का साया उठ गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छेलूराम के 2 पुत्र व एक पुत्री हैं। मृतक दंपति के साथ ढाई वर्षीय रामचंद्र भी बाइक पर सवार था। हादसे में दंपति की मौत के बाद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे बच्चे रामचंद्र का चिकित्सक पुनाराम रोज ने प्राथमिक उपचार किया ओर दुलारा। हादसे की सूचना के बाद डीवाईएसपी अंजुम कायल भी मौके पहुंची ओर मौका मुआयना कर रिपोर्ट लेकर बच्चे रामचन्द्र को खिलाया। परिजनों के पहुंचने तक कॉन्स्टेबल द्रोपती ने बच्चे को अपने पास रखा।