खाजूवाला, खाजूवाला के सीमावृति गाँवों में नेटवर्क नहीं होने के कारण युवाओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया है। बुधवार को आनन्दगढ़ गाँव नेटवर्क की समस्याओं के चलते युवाओं ने रोष प्रकट किया है।
ग्रामीण हाकमदान चारण ने बताया कि सीमावृति गाँव आनंदगढ़ में मोबाईल नेटवर्क नहीं होने के कारण युवाओं ने जीरोआरडी गाँव के टावर के आगे रोष प्रकट किया। युवाओं ने कहा कि सीमावृति क्षेत्र में रहने के कारण हमें नेटवर्क उपलब्ध नहीं हो रहा है। यहां जीओ का टावर जीरोआरडी 2 केएलडी में लगा हुआ है लेकिन यह भी रेंज नहीं दे पा रहा है। जिसके कारण युवा पीढ़ी आज देश से जुड़ी हुई सोशल मीडिया प्लेट फार्म व ऑनलाईन एज्यूकेशन से भी वंचित है। 0 आरडी पहुंचकर कर युवाओं ने पूर्व सरपंच प्रतिनिध कुंदन सिंह राठौड़ से मिले। यहां नेटवर्क कम्पनी के पदाधिकारियों से वार्ता की गई और समस्या रखी। जिसपर नेटवर्क कम्पनी ने आश्वस्त किया है। सीमा पर बसे गाँव ग्राम पंचायत आनंदगढ़ गाँव ऐसा गाँव है जहां मोबाईल नेटवर्क नहीं पहुंचता है। जिसके कारण ई-मित्रा, ग्राम पंचायत में गोन्न मण्डी सहित ऑनलाईन कार्य नहीं हो पाते है।