खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 केडब्ल्यूएम में दो दिवसीय संकुल स्तरीय हिंदी पर्यावरण विषय कार्यशाला व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लुवाली में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। 2 केडब्लूएम विद्यालय में कार्यशाला के प्रथम दिन में हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य रविकान्त शर्मा ने कहा कि विपिन रावत ने देश की सेवा में अपना पुरा जीवन समर्पित कर दिया। पुरा देश उनको हमेशा याद रखेगा। उनके जाने से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है। बीएसएफ इंस्पेक्टर ने दिवंगत विपिन रावत के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। राजेंद्र बेनीवाल ने इस घटना को देश के लिए बहुत बड़ा आघात बताया।
कार्यक्रम में बीएसएफ इंस्पेक्टर महावीर, राजेंद्र बेनीवाल, वार्डपंच मंगलाराम, गोदारा इंडेन गैस से जितेंद्र गोदारा, दक्ष प्रशिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, राकेश कुमार, विद्यालय स्टाफ तथा कार्यशाला के संभागी उपस्थित रहे।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लूवाली में एक दिवसीय कलस्टर कार्यशाला हुई। जिसमें मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य मुकेश कुमार रहे। जिन्होंने रिकोर्ड संधारण व समूहवार शिक्षण की योजना पर अपने विचार रखे। दक्ष प्रशिक्षक राजेंद्र आचार्य ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के क्षमता संवर्धन व बाल केंद्रित एवं गतिविधी आधारित शिक्षण प्रक्रिया से शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने पर चर्चा की। इस संकुल स्तरीय कार्यशाला में तीन ग्राम पंचायतों 40 केवाईडी, गुल्लूवाली और 0 आरडी के कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले शिक्षक उपस्थित रहे। दक्ष प्रशिक्षक देवीलाल वर्मा, रामेश्वर राव,सुमन खालिया,भरत सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।