खाजूवाला, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर खाजूवाला मेघवाल धर्मशाला में दयाकिशन भारोलिया की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई। उपस्थित बंधुओ ने बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया। दयाकिशन भारोलिया ने कहा कि बाबा साहेब के विचारधारा जन-जन तक पहुंचाने के लिए नियमित बैठक करने की बात कही। सामाजिक एकता की आवश्यकता पर बल दिया।
वरिष्ठ अध्यापक दुलीचंद पवार ने बाबा साहेब के शिक्षा संगठन संघर्ष अपनाकर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। 20 बीडी से सामाजिक कार्यकर्ता नसीब खां ने कहा कि बाबा साहब ने व्यक्ति या जाति विशेष के लिए नहीं पूरी दुनिया के लिए काम किया है। श्रद्धांजलि सभा में लालचंद, प्रेम मेघवाल, शिव चालीया, पुनाराम कडेला, धनाराम आदि ने अपने विचार रखें।
डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
