सरकारी कर्मचारियों के तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर: अब इस तिथि तक होंगे तबादले
बीकानेर। सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत की खबर सामने आयी है। प्रदेश की सरकार ने तबादलों को लेकर मियाद बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार प्रदेश की सरकार ने तबादलों के लिए पहले 10 जनवरी यानि आज शुक्रवार तक का समय दिया था लेकिन इसे पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब सरकारी कर्मचारी 15 जनवरी तक तबादलों के लिए अपने प्रयास कर सकेंगे। ऐसे में अनेक ऐसे सरकारी कर्मचारी है जो बाकी है। उनको अब पांच दिनों को मौका मिल गया है। बता दे कि तबादलों को लेकर सरकारी कर्मचारी लगातार प्रयासरत है और लगातार नेताजी के चक्कर लगा रहे है। हालांकि तबादलों को दौर शुरू हो गया है। पुलिस विभाग और ग्रामीण व पंचायती राज विभाग में तबादलों की एक सूची जारी हो चुकी है।