खाजूवाला में यातायात व्यवस्था चरमराई, अब रोजाना दर्जनों बार लगने लगा जाम

खाजूवाला, खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में आये दिन ट्रैफिक जाम होने की वजह से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां सब्जी मंडी चौक, एसबीआई बैंक के पास व सोसायटी के सामने दिन में कई बार जाम लग जाता है।
खाजूवाला सब्जी मंडी चौराहे पर पूरे दिन में कई बार जाम लग जाता है। यहां सुबह 9-10 बजे तक तो वाहनों का निकलना भी मुस्किल हो रहा है। वहीं हॉस्पिटल से मुख्य चौराहे के लिए जाने के लिए यही रोड़ काम में आती है तो यहां एम्बुलेंस को आपातकालीन स्थिति में निकलना मुस्किल हो जाता है। वहीं सोसायटी के सामने भी रोजाना जाम लगता ही रहता है। खाजूवाला एसबीआई बैंक के पास भी आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। खाजूवाला में ट्रैफिक पुलिस की कई बार मांग उठ चुकी है। बीच में एक बार के लिए खाजूवाला में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। जिसके बाद खाजूवाला में यातायात व्यवस्था सुगम हुई थी। लेकिन वह जवान बाद में हटा दिए गए। खाजूवाला मण्डी में वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क पर आड़े टेड़े खड़ाकर बाजार में निकल जाते है। जिसके बाद पीछे से जाम की स्थिति हो जाती है।