खाजूवाला, कच्चा आढ़तिया व्यापार संघ द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 6 मई से 9 मई तक धान मण्डी बन्द रखने का पत्र मण्डी सचिव कृषि उपज मण्डी समिति खाजूवाला को सौंपा है।
संरक्षक रामकिशन कस्वां ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखकर सभी व्यापारीगणों द्वारा 6 मई से 9 मई तक धान मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्सों की निलामी प्रक्रिया को पूर्णतया बन्द करने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि कोई व्यापारी नया माल ना मंगवाए जो मण्डी में आया हुआ है सिर्फ वो ही भरे। अगर एफसीआई का बारदाना मिलता है तो आई हुई गेहूँ भर सकते है। सभी व्यापारियों से भी अपील की गई है कि सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बन्द रखे। माल लोडिंग चालू रहेगी।
वहीं मण्डी सचिव सुनील कुमार ने बताया कि व्यापारियों के पत्र पर गौर करते हुए मण्डी समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि सर्व सम्मति से 6 मई से 12 मई तक मण्डी में बोली प्रक्रिया बन्द रखी जाएगी। 12 मई के बाद अगर महामारी के हालात पर काबु लगता हुआ पाया गया तो मण्डी खोली जाएगी अन्यथा जिसके बाद परिस्थितियों के अनुसार आगामी निर्णय लिया जाएगा।
व्यापारियों ने कोरोना के चलते मण्डी बन्द करने की मांग की
