सोलर प्लांट में ट्रैक्टर लगाने का कहकर ट्रेक्टर किया गायब, धोखाधड़ी का मामला दर्ज, दो आरोपियों को भेजा जेल

rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने धोखाधड़ी से ट्रैक्टर ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायाधीश ने जेल भेजने के आदेश जारी किए है।
खाजूवाला पुलिस के अनुसार राजेन्द्र कौर पत्नी बलवीर सिंह जाति मजबी सिख उम्र 40 वर्ष निवासी 4 केजेडी ने 15 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका नया ट्रैक्टर स्वराज 744 व ट्रॉली को सोलर कम्पनी में 45 हजार रुपए प्रतिमाह किराये पर लगाने के लिए आरोपी बलविन्द्र सिंह, मुकेश ड्राईवर, राकेश कुमार, जसपाल बरार दी थी। उस समय राकेश ने अपने कागजात चैक, स्टाम्प, आईडी आदि दी थी तथा 30 हजार रुपए एडवांस का कहकर दिया था। जिसके बाद काफी समय बीतने के बाद ट्रैक्टर की देखने को कहा तो इन्होंने मोबाईल बन्द कर दिया। जिसपर खाजूवाला पुलिस थाने में धारा 420, 406, 120 बी भारतीय दण्ड संहिता में मामला दर्ज करवाया गया। जिसपर पुलिस ने दो आरोपी मुकेश व राकेश को गिरफ्तार किया। जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए है। वहीं मामले में और आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों ने अब तक 30 से अधिक वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।