क्षेत्र में पेयजल पानी समाप्ति की ओर, अब निगाहे टिकी नहर पर

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की नहरों में 3-4 जून के आस-पास पानी आने की सम्भावना है। लेकिन वर्तमान हालात को देखे तो खाजूवाला क्षेत्र में पेयजल पानी के लिए लोगों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। क्षेत्र की डिग्गियों में पानी लगभग समाप्त हो गया। वहीं दूर-दराज सीमावर्ती क्षेत्र के चक ढ़ाणियों में लोगों को महंगे दामों में टैंकरों के जरिये पानी खरीदना पड़ रहा है। वहीं विभाग का दावा है कि वे विभागीय टैंकर गाँव-गाँव तक पहुंचा रहे है। लेकिन विभाग के टैंकरों का लाभ सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
सीमा पर बसे गाँव अलदीन से राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सीमावर्ती 40 केवाईडी, 34 केवाईडी, भागू व अलदीन सहित दर्जनों गाँवों में लोगों को कोरोना काल व नहर बन्दी के चलते तीहरी मार झेलनी पड़ रही है। यहां के डिग्गियों में शुद्ध तो छोड़ों पेयजल के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। यहां के लोगों को 1000 रुपए लगाकर टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। जिससे लोगों को आर्थिक मार भी झेलनी पड़ रही है।
वहीं खाजूवाला मण्डी भी मात्र एक बारी पानी सप्लाई हो सके इतना ही पानी बचा है। वहीं विभाग द्वारा ट्यूबैल के पानी को नहर के पानी में मिक्स करके सप्लाई दी जा रही है। जिससे लोगों को पेट सम्बन्धी बीमारियां भी हो रही है। वहीं ग्राम पंचायतों की सेनेट्री डिग्गियां भी खाली हो चुकी है। ऐसे में विभाग चक 17 केवाईडी, 23 बीडी व 14 बीडी व आनन्दगढ़ में ट्यूबैल खुदाकर पेयजल सप्लाई की जा रही है। वहीं विभाग द्वारा खाजूवाला की ग्राम पंचायत 17 केएचएम, 40 केवाईडी, सियासर चौगान, 8 केवाईडी, 22 केवाईडी, पावली, 17 केवाईडी, 20 बीडी, 34 केवाईडी, 14 बीडी, कुण्डल आदि पंचायतों की ढ़ाणियों व चकों में विभाग द्वारा टैंकर से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

वर्जन
खाजूवाला क्षेत्र में विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। पेयजल पानी जब तक नहरों में नहीं आ जाता तब तक पानी की किल्लत तो है लेकिन विभाग लोगों तक पेयजल पानी पहुंचाने के हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
चेतन कुमार
कनिष्ठ अभियन्ता, जन अभियांत्रिकी विभाग, खाजूवाला