मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी, आज राजस्थान के इस संभाग में होगी बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की विदाई हो गई है। हालांकि उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मानसून की आखिरी बारिश बाकी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग में आज और कल के लिए अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है।
जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
आज – बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
6 अक्टूबर – बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
7 अक्टूबर – जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
8 अक्टूबर – जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
9 अक्टूबर – उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार कल प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। हालांकि कोटा में रात तक ठंडी हवाएं चलने लगी थी। वहीं सर्वाधिक गर्म श्रीगंगानगर 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान मामूली रूप से गिरा और हवा में नमी की औसत मात्रा 35 से 65 % के बीच दर्ज की गई।