खाजूवाला, विधुत विभाग द्वारा मंगलवार को साढ़े तीन घंटे की विधुत कटौती की जाएगी।
कनिष्ठ अभियंता रेवंतराम मेघवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे से 9:30 बजे तक 33 केवी दंतौर लाइन के रख-रखाव का काम किया जाएगा। जिनके चलते सुबह 6 बजे से 9:30 बजे तक साढ़े तीन घंटे तक खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र, 33/11 केवी जीएसएस दंतौर, 28 केजेडी तथा बल्लर लाइन की विधुत आपूर्ति बंद रखी जाएगी।
आज मंगलवार को खाजूवाला के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति साढ़े तीन घंटे बंद
