बीकानेर: चोरों ने खड़ी गाड़ियों के टायर व रिम निकलकर ले गये
बीकानेर। बाड़े में खड़ी गाडिय़ों के टायर, रिम व बैटरियां चोरी होने का मुकदमा नोखा थाने में शुक्रवार रात को दर्ज हुआ है। नोखा के सुभाष बिश्रोई ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके वर्तमान में विष्णु ट्रासपोर्ट कम्पनी जिसका ऑफिस गोविंद नगर बाईपास पर स्थित है। जिसमें उसके द्वारा ऑफिस का संचालन किया जा रहा है। 24 सितंबर 2014 को कम्पनी की 6 गाडिय़ा अशोक लिलेंड कंपनी की है उनको ऑफिस के पास बने बाडे में खड़ी करवा कर शाम को समय 7 अपने घर पर चला गया। 25 सितंबर 2024 को सुबह करीब 11 बजे ऑफिस गया तो देखा कि 4 गाडिय़ों के 12 टायर रिम व 4 बैटरी व 3 एयर फिल्टर किसी ने चोरी कर लिए। अज्ञात व्यक्तियों के पैरो के निशान है। उसके बाद उसके द्वारा आस पड़ौस के सभी दुकानदारी से इस बारे में पता किया एव पूछताछ की परन्तु अब तक चोरी हुए समान का पता नही चला। थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।