खबर खाजूवाला से : जानेलवा हमले में तीन जने हुए घायल, 9 को किया डिटेन


rkhabarrkhabar

खबर खाजूवाला से : जानेलवा हमले में तीन जने हुए घायल, 9 को किया डिटेन

खाजूवाला. खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 20 में प्लॉट की जगह को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति व 2 महिलाओं सहित कुल 3 जने चोटिल हो गए। जिन्हें सीएचसी खाजूवाला में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। हमले में घायल हुए 65 वर्षीय नागरमल सैनी को बीकानेर जिला अस्पताल रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार नागरसैन निवासी वार्ड नं 20 मस्जिद के पास खाजूवाला ने रिपोर्ट दी कि उसके घर को एकराय होकर 8-10 लोग तोड रहे थे, मना करने और लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने मौके पर सरिये लाठी एवं डण्डों से घर में बने कमरे को तोड़ रहे 08-10 जनों को काबू करने का प्रयास किया। पुलिस ने समझाने कि कोशिश की तो आरोपी पुलिस जाब्ते के साथ बदतमीजी करने लगे। इस संबंध में खाजूवाला पुलिस ने मौके से 9 जनों को डिटेन कर मामले की जांच शुरू की है।