देर रात शिकार कर भाग रहे तीन शिकारियों को पकड़ा, चार फरार। देखे वीडियो…


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में वन्यजीवों का शिकार करने के बाद पिकअप गाड़ी में डालकर ले जा रहे तीन शिकारियों को ग्रामीणों की मदद से वन विभाग दंतौर रेंज की टीम ने सोमवार रात्रि को पकड़ा है। चार शिकारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।


दंतौर रेंजर भेरवेंद्र सिंह ने बताया कि पूगल ब्रांच की आरडी 151 हेड पर शिकार की सूचना मिली। इस पर ग्रामीणों के साथ वहां पर दबिश दी गई। दबिश इसके दौरान एक पिकअप गाड़ी में कुछ लोग जा रहे थे। उन्हें पकड़ा तो उनके पास से दो मरे हुए जंगली सूअर और एक गो पाटला का शव बरामद हुआ। टीम को देखकर चार आरोपी मौके से भाग गए और तीन जने पकड़े गए। ये लोग पहले जाल बिछाते है, उसके बाद उनके पालतू श्वान के सहयोग से जंगली जीवों को पड़कर उनका शिकार करते हैं। सोमवार रात्रि को मौके पर पिकअप गाड़ी में जगसीर सिंह बावरी उम्र 47 वर्ष निवासी 2 एनजीएम जीरो आरडी, ताराचंद जाति भोपा उम्र 25 वर्ष निवासी 179 की फाल, संतोष जाति भोपा उम्र 30 वर्ष निवासी 1 एनजीएम को पकड़ा गया है। जो चार आरोपी मौके से फरार हुए हैं उनकी तलाश की जा रही है। मौके से दो जंगली सूअर एक व एक गो पाटला के शव के साथ शिकार के काम में ली गई पिकअप गाड़ी को भी जप्त किया गया है।
यह कार्रवाई रेंजर भेरवेंद्र सिंह के साथ वन रक्षक विनोद कुमार, ओमप्रकाश, सहायक वनपाल लक्खा सिंह आदि द्वारा की गई है।