खाजूवाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पतंजलि योगपीठ खाजूवाला के तत्वावधान में तीन दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का शुभारंभ किया गया। गूगल मीट एप पर प्रातः 6 से 7 बजे तक आयोजित इस योग शिविर में बड़ी संख्या में लोग जुड़े। इस योग शिविर में प्रथम दिन पतंजलि योगपीठ खाजूवाला के अध्यक्ष जे.एस. संधू ने सभी को योग एवं प्राणायाम करवाए तथा योग का प्रशिक्षण भी दिया। नागौर के आरएसएस विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार ने संबोधित किया। विजेंद्र कुमार ने बताया महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित योगसूत्र मानव जाति को अमूल्य देन है इसी कारण वर्तमान समय में हम देखते हैं कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन पूरे विश्व के 200 से अधिक देशों के लोग योग के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। यह भारत के उभरते हुए सामर्थ्य का प्रतीक भी है। आज इस महामारी के काल में स्वास्थ्य की चिंता बहुत महत्व पूर्ण रूप से उभर कर आई है एवं स्वास्थ्यगत समस्याओं को देखते हुए योग और प्राणायाम की महत्ता बहुत बढ़ गई है। संघ के जिला शारीरिक प्रमुख श्याम सुन्दर सारस्वत ने बताया कि कोरोना के कारण से स्वास्थ्य के समक्ष उत्पन्न संकट को देखते हुए इस ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया है ताकि लोकडाउन में घर बैठे ही अधिक से अधिक लोग योग प्राणायाम के बारे में जान समझ कर उसका लाभ ले सकें। उन्होने जानकारी दी कि प्रथम दिन बड़ी संख्या में एवं बहुत उत्साह से लोग जुड़े। यह योग शिविर 2 दिन और चलेगा एवं प्रतिदिन अलग-अलग प्रख्यात एवं अनुभवी योग शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा।