क्रेडिट कार्ड इश्यू करने के नाम पर खाते से निकाले हजारों रुपए
बीकानेर। बैंक का क्रेडिट कार्ड इश्यू करने के नाम पर एक युवक से उसके डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक पूछे और बात करते-करते ही खाते से 20,000 रुपए निकाल लिए। ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट साइबर थाने में दी गई है। बारहगुवाड़ निवासी महेन्द्र रंगा ने बताया कि दिन में करीब 1.25 बजे उसके मोबाइल पर किसी ने फोन किया और कहा कि बैंक ऑफ बड़ोदा का क्रेडिट कार्ड इश्यू हुआ है। कार्ड भेजने के लिए घर का पता पूछा और व्हाट्सअप पर एक एप्लीकेशन भेजी। एप्लीकेशन में डिटेल भरकर भेज दी। इस दौरान उसने डेट ऑफ बर्थ की जानकारी ली और डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक मांगे। महेन्द्र ने जैसे ही यह अंक बताए तो बात करने के दौरान ही उसके खाते से रुपए निकलने शुरू हो गए।
दो बार 9999 रुपए निकाले गए और एक बार 890 रुपए निकल गए। रुपए निकलने का मैसेज महेन्द्र को मिला तो उसने फोन करने वाले को इसकी शिकायत की। रुपए निकालने वाले शख्स ने कहा कि 10000 रुपए खाते में और डालो तभी निकाले गए रुपए वापस खाते में आएंगे। लेकिन, महेन्द्र समझ गया था कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुका है। उसने तत्काल साइबर पुलिस थाने में सूचना दी और ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवा दी। बैंक ऑफ बड़ोदा में संपर्क कर एटीएम कार्ड और खाता फ्रिज करा दिया। गौरतलब है कि पूर्व में भी रंगा के साथ 95,000 रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई थी। शिकायत करने पर पुलिस ने जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए उसे फ्रिज करा दिया था और 82000 रुपए वापस मिल गए थे।