खाजूवाला, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वांछित प्रगति हेतु शुक्रवार को ग्राम पंचायत दंतोर में दंतोर सेक्टर की बैठक का आयोजन कियबग़ाय। बैठक में उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा, नायब तहसीलदार दंतोर अनोपाराम उपस्थित रहे।
उपखंड अधिकारी श्योराम ने बताया कि 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट के आधार पर ब्लॉक खाजूवाला में सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, साथिन प्रत्येक को उपखण्ड प्रशासन की तरफ से 1100 रूपये नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा। जिसमे न्यूनतम 50 रजिस्ट्रेशन होने चाहिए।
इस मौके पर बैठक में सरपंच दंतोर तथा 17 केएचएम, बल्लर, आनंदगढ़, 2 केएल्डी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, साथिन उपस्थित रहे।