बीकानेर: बदले हुए मार्ग से चलेगी ये ट्रेन, सफर करने से पहले देखें रूट

बीकानेर: बदले हुए मार्ग से चलेगी ये ट्रेन, सफर करने से पहले देखें रूट

बीकानेर। पश्चिम रेलवे के माहीम-बांद्रा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 20 पर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं, इस कारण लालगढ़-ब्रांद्रा गाड़ी 12 अप्रैल को देरी से चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14707 लालगढ़-दादर एक्सप्रेस लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। यह गाड़ी 12 अप्रैल को सुबह 9:25 बजे रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस भी 12 अप्रैल को जयपुर स्टेशन से ढाई घंटे देरी से रवाना होगी। इसी तरह 20 अप्रैल को लालगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस लालगढ़ से रवाना होकर बदले हुए मार्ग झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर-बिलहर घाट-टिटिलागढ-विजयनगरम्-खोरधा रोड होकर चलेगी।