क्षेत्र में इस बार मूँगफली की फसल है कमजोर, राजफैड के मापदण्डों के अनुसार नहीं भरी जा रही बोरियां


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में राजफैड के द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से मूँगफली सरकारी दर पर खरीदी जा रहा है। वहीं राजफैड द्वारा जारी नियमों में हर बोरी में मूँगफली का वजन 35 किलो. होना अनिवार्य किया गया है जबकि शुक्रवार को तुलाई पर आए किसानों की फसल एक बोरी में 32 किलो. ही आ रही थी। जिसपर किसानों व भारतीय किसान संगठन ने उपखण्ड अधिकारी से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की है।


किसान ने बताया कि मूंगफली की सरकारी खरीद केन्द्र पर राजफैड के आदेशों के हिसाब से किसानों की फसल नहीं तुल रही है। जिसमें राजफैड द्वारा पत्र जारी कर 35 किलो. एक बोरी में मूंगफली की फसल तोलने के आदेश दिए हुए हैं। वही इस बार किसानों की फसल हल्की होने के कारण इन बोरियों में 32 किलो ही मूंगफली आ रही है जिसके कारण किसानों की फसल नहीं तुल पा रही है। इसको लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी उपखंड अधिकारी से मिले तथा बनाई गई कमेटी द्वारा पर बोरी 32 किलो भर्ती की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।
क्रय-विक्रय सहकारी समिति व्यवस्थापक ने बताया कि राजफैड के मापदण्ड के अनुसार मूँगफली एफ.ए.क्यू. मानते हुए दाना 65 से 70 प्रतिशत होना अति आवश्यक है। खाजूवाला क्षेत्र में मूँगफली की फसल कमजोर होने से मूँगफली दाना 60 से 62 प्रतिशत है। जिस कारण बोरी में भर्ती करने पर 32 से 33 किलो. तक ही भर्ती आ रही है तथा जिन्स की मानक भर्ती एवं मशीन से सिलाई करना अनिवार्य है। जिसके अनुसार मूँगफली स्टेंडर्ड भर्ती 35 किलो. करना अनिवार्य है। इसी तरह की समस्या के लिए क्षेत्रीय कार्यालय राजफैड बीकानेर के पत्र में गुणवत्ता सम्बन्धित विवाद के लिए निर्धारित कमेटी तय की गई है। जिसके उपखण्ड अधिकारी नोडल अधिकारी है।


वर्जन
खाजूवाला क्षेत्र में इस बार मौसम अनुकूल नहीं रहने के कारण मूंगफली का वजन कम हो रहा है जिसकी वजह से 35 किलो बोरी की भर्ती में मूंगफली नहीं आ रही है। जिसकी वजह से किसानों की मूंगफली नहीं तुल रही है। इसलिए किसानों के द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि 32 किलो की भर्ती की बोरियां भयवाईं जाए ताकि किसानों की फसलें समय पर तुल सके।
शम्भू सिंह राठौड़
जिला महामंत्री, भारतीय किसान संघ, बीकानेर


वर्जन
खाजूवाला में खरीद केन्द्र पर किसानों की मूँगफली तुलाई व स्टेंण्डर्ड क्वालिटी के लिए किसानों की ओर से शिकायत मिली है। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दूरभाष पर दे दी गई है। किसानों की समस्या का समाधान शनिवार तक करवा दिया जाएगा।
मिथिलेश कुमार
उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला

वर्जन
खाजूवाला में किसानों की समस्या मिली। जिसपर उपखण्ड अधिकारी व राजफैड के उच्चाधिकारियों को पत्र द्वारा अवगत करवाया दिया गया है। उच्चाधिकारियों से आदेश मिलने के बाद किसानों की फसल तोला दी जाएगी।
सुनील कुमार
व्यवस्थापक क्रय-विक्रय सहकारी समिति, खाजूवाला