ट्रेन आने पर कोच की तलाश में नहीं करनी होगी भागदौड़, बीकानेर और लालगढ़ स्टेशन पर शुरू हुई ये सुविधा
रेलवे ने बीकानेर और लालगढ़ स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम (सीजीएस) की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के बाद अब रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यह जानकारी मिल जाएगी कि ट्रेन का कौन सा कोच कहां लगेगा। इससे यात्रियों को ट्रेन आने पर बिना किसी परेशानी के अपने आरक्षित कोच और सीट तक पहुंचना आसान होगा। फिलहाल बीकानेर मंडल के 16 स्टेशनों पर यह सिस्टम लागू है।
14 स्टेशनों पर दो प्लेटफार्म पर यह सुविधा शुरू होगी। सीजीएस सुविधा मंडल के बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली, श्रीगंगानगर, गोगामेड़ी, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, महेन्द्रगढ़, हिसार, भिवानी जंक्शन, सिरसा, कोसली एवं चरखी दादरी स्टेशन पर यह सुविधा फिलहाल चालू कर दी गई है। इसके अलावा मंडल के 14 स्टेशनों के पहले दो प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम शुरू किए जाएंगे।
इन स्टेशनों में झाड़ली, श्रीडूंगरगढ़, अनूपगढ़, सिद्धमुख, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, सातरोड, डहीना जैनाबाद, कनीना खात्त, सतनाली, जाटूसाना, सुधराना, मनहेरू और सूड़सर आदि स्टेशनों पर सीजीएस लागू होगा। इनमें से झाड़ली और श्रीडूंगरगढ़ में कोच गाइडेंस सिस्टम लगाया जा रहा है। बाकी स्टेशनों पर अब काम शुरू होगा। इसके अलावा अमृत भारत स्टेशन योजना में मंडल के लोहारू, मंडी आदमपुर, हांसी, रायसिंहनगर, कालांवाली और भट्ट स्टेशनों पर भी कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए जाएंगे।
21 स्टेशनों के प्लेटफार्म 1 पर शुरू होगा सीजीएस
बीकानेर मंडल पर 21 स्टेशनों पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने की मंजूरी मिली हुई है। इनमें लूणकरणसर, महाजन, पीलीबंगा, सादुलशहर, संगरिया, करणपुर, कोलायत, ऐलनाबाद, नोहर, कलानौर कलां, नापासर, राजलदेसर, शिवानी, तहसील भादरा, हनुमानगढ़ टाउन, रमन, अरजनसर, टीबी, जैतसर, डींग, बवानी खेड़ा स्टेशन शामिल है।
इनमें करणपुर, कोलायत, ऐलनाबाद, नोहर, कलानौर, लूणकरणसर, महाजन, महाजन, पीलीबंगा, सादुलशहर, संगरिया, नापासर, राजलदेसर, शिवानी, तहसील भादरा और हनुमानगढ़ टाउन में कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। मंडल पर 8 स्टेशनों पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर यात्री सुविधा के लिए सीजीएस लगाया जा रहा है। इनमें संगरिया, ऐलनाबाद, नोहर, हनुमानगढ़ टाउन, तहसील भादरा, सादुलशहर, करणपुर, राजलदेसर स्टेशन शामिल है।