2 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू सहायता शिविरों का होगा आयोजन
खाजूवाला, जिला कलक्टर बीकानेर के आदेश की पालना में उपखंड क्षेत्र खाजूवाला के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू सहायता शिविरों का आयोजन करवाया जाना है। जिसमें ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारीगण को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर राज्य सरकार द्वारा जारी संलग्न परिपत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य संपादित करेंगे। शिविर 2 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक समय प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा।
उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू सहायता शिविर में कार्य योजना के अनुरूप अपने-अपने क्षेत्रों के शिविरों में पात्र व्यक्तियों को आवश्यक दस्तावेजों एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदत्त किया जाना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारी, पं. स. खाजूवाला तथा शहरी क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका खाजूवाला को विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू सहायता शिविर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर निर्देशित किया जाता है कि उक्त कार्य योजना अनुसार प्रतिदिन ग्राम पंचायत वार प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट-घ) में शिविर समाप्त होने पर सूचना कार्यालय संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बीकानेर प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला ने बताया कि विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू सहायता शिविर कार्यक्रम खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत 14 बीडी, 17 केवाईडी में 2 दिसम्बर, 20 बीडी, 2 केडब्ल्यूएम व 22 केवाईडी में 3 दिसम्बर, 25 केवाईडी, 5 केवाईडी, 3 पीब्ल्यूएम व 34 केवाईडी में 4 दिसम्बर, 40 केवाईडी, 7 पीएचएम व 8 केवाईडी में 5 दिसम्बर, कुण्डल, बल्लर, दंतौर में 6 दिसम्बर, गुल्लूवाली, आनन्दगढ़ व 2 केएलडी में 9 दिसम्बर, 17 केएचएम, माधोडिग्गी, सामरदा में 10 दिसम्बर तथा 11 दिसम्बर को सियासर चौगान व नगरपालिका खाजूवाला में शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं 12 व 13 दिसम्बर को पंचायत समिति खाजूवाला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।