बीकानेर: शराब ठेकेदार से मारपीट कर 1.20 लाख रुपए छीनकर ले गए

बीकानेर: शराब ठेकेदार से मारपीट कर 1.20 लाख रुपए छीनकर ले गए

बीकानेर। नापासर थाने में शनिवार रात को शराब की दुकान पर हुई मारपीट व जानलेवा हमले के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के अनुसार कस्बे वार्ड 32 निवासी हीराराम जाट ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई केशराराम के नाम से सरकारी रजिस्टर्ड एक शराब का ठेका नापासर रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। इस ठेके पर शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे राज कुमार रामसर, राजेन्द्र भाट, राजेश कुंकणा निवासी बम्बलु, अशोक बुड़िया निवासी गोपालसर व हरी खोड़ एक स्कोर्पियो गाड़ी लेकर ठेके पर आए और उस वक्त दुकान का शटर बंद था। दुकान के अंदर कार्य करने वाला कार्मिक लालचन्द नायक था जो कि सामान की निगरानी के लिए रोजाना रात को ठेके के अंदर ही सोता है। इन पांचों ने आकर शटर को तोड़ने की कोशिश करने लगे और कहने लगे कि दारु तो देना ही पड़ेगा, इस पर लालचन्द ने कहा कि ठेका आठ बजे बंद हो जाता है। अभी दारु नहीं मिलेगी। इस पर राज कुमार कस्वां ने लालचन्द को गालियां देने लगा तो अंदर से लालचंद ने मेरे बड़े भाई केशराराम को फोन किया और कुछ समय बाद मेरे भाई केशराराम वहां पहुंचे तो उन लोगों से कहासुनी हो गई। इन लोगों ने कहा कि दारू तो देना ही पड़ेगा, हम वापस आ रहे हैं इतना कहकर वे निकल गए। केशराराम ने लालचन्द से बिक्री लगभग 1,20,000 रुपए अपनी जेब में डाले और तभी गजानंद जोशी भी वहां पर आ गया और केशराराम से बात करने लगा। उसी दौरान वहां पर वापस दो गाड़िया स्पीड से आई जिसमें एक वही स्कोर्पियो गाड़ी जिसमें वहीं पांचों लोग तथा दूसरी कैंपर गाड़ी में 5-7 अन्य लोग आए जिनके हाथों में डंडे तथा लोहे की रॉड थी और आते ही केशराराम और गजानंद के साथ मारपीट की जिससे दोनों घायल हो गए। आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 1,20,000 निकाल कर चले गए।