स्कूलों में दिपावली पर इतने दिनों का रहेगा अवकाश
जयपुर। दीपावाली की छुट्टियों का इंतजार देख रहे स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी है। इस बार राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को कुल 14 दिन की दीपावली अवकाश मिलने वाला है।
दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ पूरे भारत में मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी सरकारी एवं निजी स्कूलों और कॉलेजों में सरकार द्वारा दीपावली का अवकाश रहेगा। दिवाली की छुट्टियों की प्रतीक्षा करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है । शिक्षा विभाग ने दिवाली की छुट्टियों की घोषणा कर अवकाश घोषित किया हुआ है।
सरकारी स्कूलों में 27 अक्टूबर से 07 नवंबर 2024 तक दिवाली का अवकाश
राजस्थान शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार अक्टूबर महीने में दीपावली अवकाश है। इसमें सरकारी स्कूलों में 27 अक्टूबर से 07 नवंबर 2024 तक दिवाली का अवकाश रहेगा। शिविरा पंचांग के अनुसार दीपावली का अवकाश सरकारी स्कूलों में 12 दिन का अवकाश रहेगा।
इसके अलावा दिवाली अवकाश शुरू होने से पहले दो दिन की छुट्टी की घोषणा और की गई है । 25 और 26 अक्टूबर को राजस्थान की सभी सरकारी स्कूलों मे 2 दिन की छुट्टी रहेगी और इसके अगले दिन 27 अक्टूबर से दिवाली का अवकाश शुरू हो जाएगा।
25 और 26 अक्टूबर को शिक्षक सम्मेलन के कारण छुट्टी रहेगी। इस दौरान राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को दिवाली पर पूरे 14 दिन का अवकाश मिलेगा।