राजस्थान में रीट, कांस्टेबल सहित 10 से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री में होगी कोचिंग, अंतिम तिथि आज, पढ़े पूरी खबर…
R.खबर ब्यूरो। यदि आप राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं और आपके पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं हैं तो आप चिंता नहीं करें। राजस्थान सरकार ने रीट, कांस्टेबल सहित करीब दस से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री में कोचिंग की सौगात दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है।
आवेदक 10 फरवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन:-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और परीक्षाओं की तैयारी के लिए विभागीय पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में कोचिंग के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदक 10 फरवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह है योजना:-
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स जैसे मेडिकल/इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों जैसे यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा एवं सीडीएस परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस, पुलिस सब इस्पेक्टर परीक्षा, आरएसएसबी द्वारा आयोजित पटवारी, कनिष्ट सहायक इत्यादि परीक्षा, आरआरबी एवं एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं, बैकिंग एवं इंश्योरेन्स की भर्ती परीक्षाओं, रीट एवं कांस्टेबल परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं रोजगार के समान अवसर प्रदान करने के लिए पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।