खाजूवाला, सोमवार को बाजार खुलने को लेकर व्यापारियों में असंजस स्थिति बनी रही, रविवार देर रात्रि तक मीडिया से व्यापारीगण पूछते रहे कि सोमवार को कौन-कौन सी दुकानें खुलेंगी और कितने बजे तक समय निर्धारित किया है।
खाजूवाला मण्डी में लोकडाउन को लेकर सोमवार को ढ़ील के अनुसार दुकानें खुलनी थी लेकिन प्रशासन ने इसके लिए सोमवार सुबह 11 बजे की बैठक रखी थी। बैठक होने से पूर्व ही व्यापारियों ने सोमवार सुबह से ही अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल लिये। कुछ दुकानदार इस असमजस्य में रहे कि प्रशासन का आदेश आयेगा तो ही दुकानें खोलेगे। उपखण्ड कार्यालय मे रखी गई बैठक न होने के कारण मौखिक आदेश ही दिये गये कि अपने-अपने प्रतिष्ठान सोशल डिस्टेङ्क्षसग की पालना करते हुए रोस्टर प्रणाली से खोले जिसमें 33 प्रतिशत दुकानें एक दिन खुलेगी। व्यापार से संबंधित जो-जो यूनियन मण्डी में बनी है उसके अध्यक्ष ये सुनिश्चित करें कि रोस्टर प्रणाली से प्रतिदिन दुकानें नियमों के अनुसार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलें। बैठक में उपखण्ड अधिकारी स्वयं नहीं पहुंचे, जिसके चलते बैठक नहीं हो पाई जबकि कपड़ा व अन्य व्यापारियों को दुकानें खोलने के आदेश मौखिक ही दे दिये गये। व्यापारियों ने सुबह से ही उपखण्ड कार्यालय के चक्कर निकालकर पता करना चाहा तो वहां उपखण्ड अधिकारी मौजूद नहीं थे जिसके चलते व्यापारियों में रोष देखा गया एवं व्यापारियों ने रोष के अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल लिये। तहसीलदार विनोद कुमार ने कपड़ा व्यापार संघ, इलैक्ट्रोनिक व्यापारियों को रोस्टर प्रणाली से दुकानें खोलने के मौखिक आदेश दिये।