सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, परिश्रम कठोर होगा तो सफलता भी शानदार होगी-मीना


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सीमा सुरक्षा बल सरहदो की रक्षा व सीमा वासियों में सुरक्षा तथा शांति की भावना के साथ-साथ सीमा के लगते गाँव में हर प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करते है। शुक्रवार को सीमा पर बसे गाँव ग्राम पंचायत 34 केवाईडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भाग लिया तथा बच्चों को प्रथम देश का संदेश दिया।
कार्यक्रम में 127 वीं वाहिनी सीसुब के उप कमाण्डेंट पी.एस.मीना ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही हैं, इसका विषय बहुत बड़ा है। प्रयास कभी खत्म नहीं होते, जितना कठोर परिश्रम होगा सफलता उतनी ही शानदार होगी। इस अवसर पर बल के इंस्पेक्टर जी ब्रांच तारा चंद यादव, उप निरीक्षक भगीरथ सिंह, प्रधानाचार्य लोकेश आत्रे, सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र कस्वां, सरपंच मांगीलाल, स्कूल व्याख्यता, अध्यापक, ग्रामीण, मातृशक्ति एवं विधार्थी उपस्थित थे।