खाजूवाला क्षेत्र में डीएपी खाद की भारी किल्लत, पूर्व मंत्री ने संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन

खाजूवाला, खाजूवाला में डीएपी खाद की भारी कमी को देखते हुए पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर क्षेत्र में डीएपी खाद की आपूर्ति करवाने की मांग की। पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 हजार हेक्टेयर सरसों, 40 हजार हेक्टेयर चना, 15 हजार हेक्टेयर गेहूँ का क्षेत्र हैं। सरसों की बिजाई शुरू हो चुकी हैं। लेकिन क्रय विक्रय सहकारी समिति व बाजार में निजी विक्रेता के पास डीएपी उपलब्ध नहीं हैं। बिना डीएपी किसान बिजाई नहीं कर सकता हैं। किसान डीएपी के लिये दर दर भटकने को मजबूर हैं। बिजाई के बाद किसान फसल को ऊपर से डीएपी नहीं डाल सकता हैं। बिना डीएपी खाद के किसान के खेत की उपज आदि भी नहीं रहेगी। डीएपी के 2-3 रेंक शीघ्रातिशीघ्र मंगवाकर किसानों की मांग की पूर्ति करने की मांग की गई हैं। ज्ञापन देते समय माधोसिंह भाटी, भंवरदास स्वामी, सवाई सिंह तंवर सहित गणमान्य उपस्थित रहे।

वही खाजूवाला में डीएपी खाद के लिये किसान अपना कामकाज छोड़कर सुबह जल्दी मंडी पहुंचे। इसी आशा के साथ कि आज डीएपी मील जाएगी तो सरसों की बिजाई हो जाएगी। खाजूवाला में मात्र 1100 थैला डीएपी खाद पहुँची। खाद पहुचने से पहले किसान खाद के लिये उमड़ पड़े। फिर वही लम्बी कतार लग गई। देखते ही देखते महिलाओं की भी डीएपी खाद के लिये लम्बी लाइन लग गई। कार्यवाहक AAO पृथ्वीराज ने बताया कि बाजार में शिवकुमार अनिल कुमार, करण ट्रेडर्स, अमृतपाल फौजी के पास 1100 थैला डीएपी खाद पहुँची। जिन्हें एग्रीकल्चर विभाग की टीम की सहायता से 578 किसानों में वितरित की गई। एक किसान को दो थैला डीएपी खाद वितरित की गई।