खाजूवाला में 5 बन्द मकानों में हुई चोरी, लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी चोरी

खाजूवाला, खाजूवाला में अज्ञात चोरों ने पिछले कुछ दिनों में 5 बन्द मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसपर तीन मामले बुधवार को दर्ज हुए तथा दो मामले गुरुवार को दर्ज हुए है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से खाजूवाला मण्डी में चोर सक्रिय है। जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक बन्द मकानों में चोरी हो चुकी है। यह सभी चोरी देर रात्रि को होती है। वहीं चोरी अभी पुलिस की गिरफ्त से कोशो दूर है। जिससे चोर बंद मकानों को निशाना कर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो जाते हैं।

जानकारी के अनुसार खाजूवाला में 5 बंद मकानों में चोरी की वारदातों को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया हैं। जिसमें पीडि़त किशनाराम मेघवाल निवासी वार्ड नंबर 22 अंबेडकर कॉलोनी ने रिपोर्ट दी हैं कि चोर एक जोड़ी सोने की लूंग व एक जोड़ी पाजेब व 25 हजार रुपये, शिक्षक दर्शन सिंह बिश्नोई निवासी सेक्टर नंबर 3 ने रिपोर्ट दी हैं कि अज्ञात चोर एक जोड़ी झुमका सोने का टीका, चांदी की मूर्ति व चांदी के कड़े व 25 हजार रुपये, पीडि़त कृष्ण सिंह निवासी वार्ड नंबर 22 ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर 5 सोने की अंगूठी, एक सोने का हार व दो जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने का टीका, 5 जोड़ी पाजेब व 10 हजार रुपये, पीडि़त राजा सिंह ओलख निवासी वार्ड नंबर 4 ने बताया कि मकान से साढ़े 4 तौला सोना व 85 हजार रुपये नकदी और शिक्षक दीपसिंह राठौड़ वार्ड नंबर 1 आजाद कॉलोनी ने रिपोर्ट दी हैं कि अज्ञात चोर 8 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गये। इस तरह अज्ञात चोर 5 बंद मकानों से नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।