खाजूवाला के 4 एनजीएम में हो रही है सफेद सोने की चोरी, विभाग की ओर से कार्यवाही नहीं

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय हो गए है। लगभग 10-15 दिनों से 4 एनजीएम में जिप्सम माफिया फिर से अवैध जिप्सम निकाल रहे है। खाजूवाला क्षेत्र में जिप्सम का अपार भण्डार वन-विभाग व अराजीराज जमीनों में पड़ा है और इन माफियाओं की नजर अब इन जमीनों पर है। ऐसे में प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। लेकिन प्रशासन व पुलिस कुमभकर्णी नीन्द से बाहर ही नहीं आ रहा है। जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट आदेश जारी किए हुए है कि अवैध खनन को लेकर पुलिस सक्रिय रहेंगी।
खाजूवाला क्षेत्र के चक 4 एनजीएम में वन-विभाग व अराजीराज जमीनों में से इन दिनों जिप्सम माफिया सक्रिय होकर जिप्सम निकाल रहे है। यहां वन-विभाग के द्वारा प्लांटेशन की हुई भूमि में से प्लांटेशन को नष्ट कर जिप्सम निकालने का काम किया जा रहा है। ये जिप्सम माफिया रात के अन्धेरे में अवैध रूप से 10-15 ट्रकों में जिप्सम डालकर चोरी कर रहे है। इस संबंध में वन-विभाग के कार्मिकों ने उच्चाधिकारियों को दूरभाष व पत्र के द्वारा अवगत भी करवाया गया है। लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां से राजनीतिक पहुंच वाले लोग व कुछ स्थानीय नेता मिलकर जिप्सम निकाल रहे है। ऐसे में कुछ नाम भी सामने आए है। जिनके द्वारा जिप्सम अवैध रूप से निकाला रहा है। वहीं क्षेत्र में कुछ ओर स्थानों पर लीज की आड़ में भी जिप्सम निकालने का काम जोरों पर है। प्रशासन में बैठे आला अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होती है। अधिकारी मौके पर जाते है तो ये माफिया वहां से भाग जाते है।