खाजूवाला में बढ़ रही है चोरी की वारदात, व्यापारियों ने किया थाने पर प्रदर्शन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला मंडी में पिछले कई दिनों से हो रही चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देर रात को (खोखे) दुकान में फिर चोरी होने के बाद दुकानदार पुलिस थाने पहुंचे, यहां शिकायत दर्ज करवाकर पुलिस के खिलाफ रोष भी जताया।
व्यापारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि खाजूवाला मंडी में पिछले एक माह में लगातार आधा दर्जन से अधिक दुकानों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन पुलिस को बार-बार शिकायत देने के बाद भी अभी तक कोई भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में व्यापारियों में भय का माहौल है और लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर काफी रोष भी है। व्यापारियों ने कहा कि खाजूवाला मंडी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए लगता है कि खाजूवाला पुलिस की रात्रि गस्त महज खाना पूर्ति होती है। चोरों में पुलिस को लेकर बिल्कुल भी भय नहीं है। ऐसे में चोर मस्त पुलिस सुस्त वाली कहावत साबित हो रही है। लगातार चोरियों की घटनाओं की शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में व्यापारियों ने पुलिस से मांग की कि जल्द ही चोरो को पकड़ कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाई जावे।
व्यापारियों ने कहा कि पुलिस थाना के महज 500 मीटर की दूरी है न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने मीणा मार्केट स्थित दुकानों में पिछले काफी दिनों से लगातार चोरियां हो रही है। लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। ऐसे में कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने पुलिस के प्रति आक्रोश जताया व जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व आरोपियों को पकड़ने की मांग रखी।