बीकानेर: ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण और नकदी चोरी, दान पात्र से भी उड़ाए रुपए
श्रीकोलायत। सियाणा गांव में बस स्टैंड के पास एक ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात चोरों ने नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार परिवादी मगराज सोनी ने दी रिपोर्ट में बताया कि सुबह पड़ोसी दुकानदार मुकेश जैन ने फोन कर बताया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हैं। दुकान आकर देखा तो चांदी के फुलडे, लॉकेट, गाय और लक्ष्मीजी मूर्ति सहित दुकान में गोशाला की दानपेटी के करीब तीन हजार नकदी और गले में रखे 6 हजार रुपए चोरी हो गए। चोरों ने 5 अप्रेल की रात्रि को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। उसी रात पड़ोसी करणीसिंह की परचून की दुकान से भी चोरी की घटना होना बताया गया है। दुकान में नकदी रखे करीब तेरह हजार रुपए और मोबाइल फोन चोरी हो गया। नवल किशोर की ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन ताले नहीं तोड़ पाए। परिवादियों ने बताया कि घटना के बाद गांव स्तर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चल पाया। मंगलवार को सरपंच मनोहर सिंह सहित पीड़ित दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ हदां थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस दौरान अनिल रामावत, विक्रम सिंह, धीर सिंह, भैरू सिंह, विक्रम सैन, डूंगर सिंह, कानाराम शर्मा, अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।