खाजूवाला, खाजूवाला नई अनाज मण्डी में कुछ दिनों से चोरियां का सिलसिला बढ़ गया है। यहां चोर दिन दहाड़े फसलों की बोरियां चोरी कर ले जाते है। इसी के साथ ही बिती रात एक दुकान के बाहर पड़ी फसल की बोरियां चोरी कर प्रकरण सामने आया है। जिसके चलते व्यापारियों ने थानाधिकारी को सूचना दी। थानाधिकारी बलवंत कुमार मौके पर पहुंचे। व्यापारियों से बात की तथा कार्रवाई की आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने बताया कि खाजूवाला धान मण्डी में 2 अगस्त को बाना ट्रेडर्स के सामने शैड में रखी फसलों की बोरियां अज्ञात चोरों द्वारा सिव्फट कार में ग्वार का कटा डालकर ले गए। उसके बाद 3 अगस्त, 4 अगस्त, 5 अगस्त व 7 अगस्त को लगातार के.आर.मांझू ट्रेडिंग कम्पनी से सरसों व ग्वार के चार कट्टे चोरी कर ले गए तथा उसके बाद महादेव ट्रेडिंग कम्पनी से अगले चोरी कर ले गए तथा कल रात यानी 8 अगस्त की रात्रि को लगभग 3:35 बजे चोर मण्डी की दीवार फांदकर अन्दर घुसे और यहां गणेश गढिय़ा फर्म के पास से होकर जयश्री हनुमान ट्रेडिंग कम्पनी से चार कट्टा चोरी कर लिये। उसके बाद पड़ौसी के जग जाने पर दो कट्टे लेकर भाग गए व तथा दो कट्टे बाहर होटल के पास छोडक़र भाग गए। चोर तिपहिया टैक्सी में आए थे तथा एक मोटरसाईकिल लेकर आए थे। शोर शराबा हुआ तो चोर मोटरसाईकिल को वहीं छोडक़र टैक्सी में चढक़र फरार हो गए।
व्यापारियों व थानाधिकारी की चोरी की घटनाओं को लेकर वार्ता हुई। जिसमें व्यापारियों ने धान मण्डी में लगातार हो रही चोरी को लेकर रोष जताया और पुलिस को रात्रि गस्त के लिए निवेदन किया। इसी के साथ थानाधिकारी ने चोर की मोटरसाईकिल को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इन चोरियों को लेकर खाजूवाला के व्यापारियों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए है।