ऑटो से कट मारने पर युवक को बीच सड़क पर मार दिया

R खबर, बाइक सवार दो लोगों ने कट मारने को लेकर ऑटो ड्राइवर पर भड़क गए व मारपीट शुरू कर दी। ऑटो को बीच रास्ते में ही पलटा दिया। जिसके बाद ऑटो ड्राइवर की जमकर पिटाई की और उसे अधमरा कर दिया व हाईवे किनारे फेंक दिया। जिसके बाद किसी जान–पहचान वाले राहगीर ने परिजनों को सूचित किया व अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ऑटो ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। यह घटना सोमवार देर शाम की है।


जानकारी के अनुसार राजसमंद के मोलेला गांव का निवासी भाया उम्र 16 साल उदयपुर में रहकर भंगार का काम करता था। सोमवार शाम को वह ऑटो में सामान भरकर डबोक जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार से कट देकर निकालने के विवाद में यह हादसा हुआ। जिसके बाद बाइक सवार लोगों ने ऑटो रुकवाया व उसके साथ मारपीट की मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग मृतक को थप्पड़ और घुस्से मारते नजर आए। पुलिस ने इसे रोडरेज का मामला बताया जबकि परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने यह मांग रखी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है। तब तक वह शव नहीं लेंगे। इस दौरान कालबेलिया समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। व देर रात एमबी अस्पताल के बाहर समाज के सैकड़ों लोग जमा हो गए। इसके बाद सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया एवं थानाधिकारी ने समझाइश करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।