महाजन, कस्बे में बुधवार रात को एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड संख्या 3 निवासी करीब 38 वर्षीय प्रेम कुमार नाई पुत्र धुड़ाराम ने रात को अपने घर में बने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह जब घरवाले नींद से उठे तो युवक कमरे में लटका मिला। परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सीआई रमेश कुमार न्योल व हैड कांस्टेबल मदनलाल जांगू स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे व शव को नीचे उतरवाकर महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई जेठाराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मृतक कई दिन से मानसिक तनाव में था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फांसी लगाकर युवक ने दी जान, कस्बे के वार्ड संख्या तीन की घटना
