संसार केवल भगवान की माया, सत्य केवल परमात्मा

rkhabar
rkhabar

सांसारिक त्रिविध तापो से मुक्ती दिलाने वाला अनुपम शास्त्र है श्रीमद्भागवत

महाजन, (लूणाराम वर्मा) मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवम श्रीगोपाल गोशाला महाजन के संयुक्त तत्वावधान मे श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का वाचन बालसंत छैल विहारी महाराज के द्वारा निरंतर हो रहा है।

गोशाला संचालक निरजन सोनी ने बताया कि सोमवार को पांचवे दिवस की कथा में भागवत पूजन रमेश कुमार-सीमा राठी, भोजराज-कलावती बोहरा, मोहनलाल गौड़ परिवार द्वारा पंडित संदीप पुरोहित, पंडित गौतम उपाध्याय, पंडित नितेश, आसदेव, श्याम नारायण, प्रभुदयाल शर्मा ने विधि-विधान पूर्वक करवाया। बालसंत छैल विहारी महाराज ने कथा श्रवण करवाते हुए कहा कि संसार के समस्त प्राणियों को मोह माया बंधन से मुक्ति दिलाने वाला श्रेष्ठ उपाय है श्रीमद्भागवत भजन। तत्पश्चात निरंतर निस्वार्थ भाव से समर्पणात्मक भाव से कृष्णानाम सुमिरन। कीङ कथा वाचन करते हुए बालसंत ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं, पूतना राक्षसी का उद्धार, माखन चोरी लीला, गऊ चराने के प्रसंग के साथ कृष्ण द्वारा किए गये अनेकों राक्षसों व असुरों के उद्धार की कथाऐ बतलाई।

उन्होंने भगवान गिरिराज धरण को छप्पन भोग की विस्तृत कथा बतलाई। भगवान गिरिराजधरण की लीलाकथा के साथ भगवान गिरिराज की झांकी व छप्पन भोग का प्रसाद कथा में चढ़ाया गया। संपूर्ण ब्रज को इंद्र के कोप से रक्षा करने की कथा बालसंत ने बताई। भागवत कथा में अतिथि रुप में भागवत दर्शन के लिए पंहचे श्री गोपाल गोशाला पदाधिकारियो डॉ वीरेंद्र कुमार नेत्रा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, गोपाल सिंह नाथावत सहायक सूचना अधिकारी, सूरजमालसिंह नीमराणा गोशाला संघ अध्यक्ष बीकानेर, श्रवण सिंह राठौड़, गौशाला संघ उपाध्यक्ष का व्यासपीठ से बालसंत द्वारा गोसेवा सम्मान श्रीफल पटका ओढ़ाकर व शील्ड देकर सम्मान किया गया। कथासेवा कार्य में मोहनलाल गौड़, संजय राठी, जगदीश बिहाणी, बीनू बिहानी, गोविंद बिहानी, प्रह्लाद गौड़, ,राजू देहर, महावीर स्वामी, मूलचंद, भोजराज, बाबूलाल नाई सहित समस्त गौशाला के कर्मचारी जुटे हुए है।