खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत गुल्लूवाली की प्रधानाचार्या विमला आर्य का स्थानान्तरण रोकने को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं शिक्षा मंत्री व उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजकर स्थानान्तरण रोकने की मांग की गई है।
सरपंच शायरा देवी व सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल लिम्बा ने बताया कि ग्राम पंचायत गुल्लूवाली मुख्यालय पर राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में विमला आर्य प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है। इनके कार्यकाल में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आया है। प्रधानाचार्या विमला अपने कार्य के प्रति बेहद ईमानदार व कटिबद्ध है। इनके पास पीओ का भी कार्यभार है। इनके मार्गदर्शन व देखरेख में यहां पर शिक्षा का स्तर काफी सुधरा है। इनका हाल में सानावारा पोकरण तबादला हो गया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोष है। ग्रामीणों की अपील पर प्रधानाचार्या का स्थानान्तरण तुरन्त प्रभाव से रूकवाया जावे। अन्यथा ग्रामीणों ने स्कूल के तालाबन्दी व आन्दोलन करना पड़ेगा।
गुल्लूवाली के ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य का स्थानान्तरण होने पर किया प्रदर्शन
