गांव ने गरीब परिवार की बेटी की शादी का उठाया खर्च


rkhabar rkhabar

मायरा भरने पहुंचे डॉक्टर, बीएसएफ के जवान व जनप्रतिनिधि

खाजूवाला, सीमावर्ती गांव 14 बीडी में मंगलवार को एक गरीब कन्या की शादी में डॉक्टर व बीएसएफ के जवान मायरा भरने पहुंचे। इतना ही नहीं कैंसर से पिता की मौत होने पर लड़की की शादी का खर्च ग्रामीणों में उठाया। जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति ने जरुरत का सामान व गांव के युवाओं ने भोजन की व्यवस्था की। इस दौरान सामाजिक परम्पराओं का निर्वहन कर सामाजिक फर्ज निभाया गया।

गौरतलब है कि भागवंती के पिता की कैंसर से मौत हो गई थी। ऐसे में गांव के युवाओं, जनप्रतिनिधियों व अन्य लोग आगे आए और अहसास दिलाया कि पूरा गांव एक परिवार की तरह है। सावित्री देवी के घर पहुंचकर भागवन्ती की शादी में डॉ. पूनाराम रोझ व बीएसएफ के विनोद डारा ने मायरा भरा। साथ ही क्षेत्र के भामाशाहों व सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरित कर गरीब बेटी का विवाह करवाया है। लिखमाराम के अनुसार जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति बीकानेर व बेआश्रित गो सेवक 14 बीडी, सीमा सुरक्षा बल 127 वी वाहिनी की हिमगिरी के कमांडर निशाकान्त चतुर्वेदी सहित जवानों ने मिलकर शादी का पूरा खर्चा उठाया। सीमा सुरक्षा बल हिमगिरि के जवानों ने शादी में उपहार स्वरूप 121 बर्तन उपलब्ध करवाए। समिति के डारा ने बताया कि भागवन्ती के पिता की 2 साल पहले पहले कैंसर की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। उसके परिवार में एक भाई व मां है और परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन व्यतीत कर रहा था। इसी कारण से शादी में गांव के लोगों ने मिलकर पूरा सहयोग करने का बीड़ा उठाया। शादी में डॉ. पुनाराम रोझ व विनोद डारा के द्वारा 11-11 हजार रुपए नकदी मायरा भर इस कन्या की शादी में भागीदारी निभाई। इस दौरान सरपंच राजाराम कस्वां, मुरली राम, सुदर्शन तर्ड, अशोक धातनिया, सुरेंद्र निरानीया, विजयपाल भांभू, विनोद श्योराण, ओमप्रकाश अजमेरिया, लिखमाराम स्वामी, अरविंद गढ़वाल आदि ने सहयोग किया।