खाजूवाला, खाजूवाला के चक 3 एसएसएम प्रथम में चार नीलगाय की मारने की घटना घटित हुई है। जिसपर वन-विभाग की रेंज 61 हैड के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
क्षेत्रीय अधिकारी कपिल चौधरी ने बताया कि रविवार प्रात: चक 3 एसएसएम प्रथम में चार नील गाय नर-मादा की मरने की सूचना मिली। जिसपर टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की। जिसपर मालूम हुआ कि यहां एक खेत के चारों तरफ झटका मशीन वाली तारबन्दी कर रखी है। मोके पर दो नील गाय इस तारबन्दी में उलझकर मर चुकी थी दो नील गाय को काश्तकार राजाराम सिहाग निवासी 15 केडी ए घड़साना द्वारा ट्रैक्टर से घसीटकर दूर जंगल में डाल दिया था। खेत के चारों ओर लगी करंट की तार के कारण चार नील गाय की मौके पर मौत हो गई। जिसपर वन-विभाग की टीम ने एक आरोपी राजाराम सिहाग निवासी 15 केडी ए घड़साना को गिरफ्तार कर लिया है तथा कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मौके पर वन-विभाग की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी कपिल चौधरी, प्रवीण कुमार, धर्मपाल, सतपाल, विनोद कुमार ने कार्यवाही की है।