शिक्षको ने की बेहद शर्मनाक हरकत


rkhabarrkhabar

रायसिंहनगर, रायसिंहनगर के गांव 22 पीटीडी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षको ने बेहद शर्मनाक हरकत करके शिक्षक पद को बेहद नीचा गिराया है, विद्या के मंदिर में ही ये सब करने लगे शिक्षक, तो बच्चो का भविष्य कोन सुधारेगा।

22 पीटीडी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार अध्यापको के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है, जिसका सबूत विडियो सहित दिया गया है, काफी समय से परेशान बच्चो ने हिम्मत दिखाते हुए हो रहे अपराध को रोकने के लिए बहुत ही बड़ा कदम उठाया।

छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के विरोध में शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीण लोगो ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया, व अध्यापको को निलम्बित करने की मांग की , बताया जा रहा है कि शारीरिक शिक्षक सहित 4 शिक्षक छात्राओं से अश्लील हरकतें करते थे। इस संबंध में एक विडियो भी सामने आया है। चारो के खिलाफ छेड़छाड़ का समेजा थाने में केस दर्ज कर लिया गया। इनमें से तीन शिक्षको को निलंबित किया गया है।

चार शिक्षको पर छात्राओं से छेड़छाड़ का नामजद मामला

ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगा दिया। सूचना मिलने पर समेजा पुलिस, डीएसपी जयसिंह तंवर, एसडीएम मिथिलेश कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरचंद गोस्वामी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राकेश त्यागी मौके पर पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए। देर शाम तक ग्रामीणों की अधिकारियो के साथ वार्ता हुई। ग्रामीण आरोपी शिक्षको को निलंबन की मांग कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर चार अध्यापकों के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया।

ग्रामीणों की रिपोर्ट पर शिक्षक भादरराम, गजानंद, परमानंद तथा इंद्राज के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद  आवश्यक हुआ तो अन्य धाराएं भी जोड़ेगे।

पुरे मामले को लेकर विभागीय जांच होगी