बीकानेर: डॉक्टर से लूटी कार इस जगह मिली, आरोपी नहीं लगे हाथ
बीकानेर। सदर थाना इलाके में पांच दिन पहले चिकित्सक को चाकू दिखाकर लूटी गई कार को पुलिस ने श्रीगंगानगर जिले से बरामद कर लिया है। आरोपी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। मिली जानकारी के अनुसार लूटी गई कार को श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर से बरामद कर लिया है। वारदात होने के बाद पुलिस ने रेंजभर में नाकाबंदी कराई थी। आरोपी गांवों के रास्ते श्रीगंगानगर पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी एवं तकनीक की मदद से पीछा करती रही। पुलिस ने गाड़ी तो बरामद कर ली है लेकिन आरोपी बच निकले। आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। आशंका है कि आरोपी पंजाब-हरियाणा के हैं।
यह है मामला
एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक शेखर गोयल सादुलगंज स्थित रॉटरी क्लब में 16 फरवरी की रात करीब नौ बजे फिजियोथैरेपी कराने गए थे। तभी चिकित्सक को दो युवक चाकू दिखाकर कार से नीचे पटक कर कार छीन कर भाग गए थे। वारदात का पता चलने पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए रेंजभर में नाकाबंदी कराई।