सुरनाणा में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति स्थापना आज गुरूवार को

बुधवार को निकली कलश यात्रा

सुरनाणा, गांव में स्थित वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा तेजाजी महाराज व शिवजी महाराज के मंदिर से रवाना होकर गांव की विभिन्न मोहल्लों व वार्डों में से होती हुई वापस तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंची इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं व ग्रामीणों ने भाग लिया। आज गुरवार को मूर्ति स्थापना की जाएगी।पंडित सुभाष चंद्र गौड़ के अनुसार आज गुरुवार को मूर्ति स्थापना के साथ ही आहुतियां दी जाएगी।महाशिवरात्रि पांच दिवसीय अनुष्ठान चलेगा।वहीं भगवान शिवशंकर व वीर तेजाजी महाराज कलश यात्रा के दौरान गांव में काफी संख्या में भीड़ रही व सबको प्रसाद का वितरण किया गया।।मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज महाशिवरात्रि को होगी।इस दौरान विशेष पूजा अर्चना पंडित सुभाष चंद्र गौड़ के सानिध्य में आचार्य गौतम शास्त्री,सूरज गौड़, रवि कांत गौड़, सुनील गौड़,अरविंद गौड़ के द्वारा हवन पूर्णाहुति करवाई जाएगी।