खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड के अंतर्गत आने वाले दंतोर से सटे बज्जू उपखंड क्षेत्र के चक 20, 22, 23 व 24 एसएमडी के में रास्तों व सरकारी संस्थानों की जमीनों में हो रहे अवैध जिप्सम खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है।
ग्रामीण पवन तरड़, कुलदीप सिंह व तारासिंह सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि चक 20, 22, 23 व 24 एसएमडी के चको में आईसीएल कंपनी ने जिप्सम खनन का टेंडर लिया हुआ है। जो कि इस कंपनी ने 23 एसएमडी में सरकारी विद्यालय में जेसीबी मशीन द्वारा खनन करने के लिए लगाई। इसके बाद गांव वालों ने विरोध किया तो कंपनी के कर्मचारियों तथा आरएसएमएम अधिकारी ने गांव के लोगों को धमकाया। विद्यालय परिसर की जगह से खनन कर दिखाने की धमकी भी दी। उसके बाद जब पुलिस प्रशासन को बुलाया तो पुलिस प्रशासन भी अधिकारियों से बात कर वापस चले गए। जब गांव के लोगों ने सरकारी विद्यालय में खनन को बंद करवाने की कोशिश की तो कंपनी के कर्मचारियों ने मुकदमा दर्ज कर कंपनी के कार्य में बाधा डालने की धमकी दी। इस कंपनी ने किसानों के खेतों में आने वाले सरकारी रास्तों की पुलिया व रास्ते में खड़े कर दिए हैं। अभी तक कोई पुलिया पुनः नहीं बनवाई गई है और ना ही रास्तों को लेवल किया गया है। साथ ही आरएसएमएम के आला अधिकारियों की मिलीभगत के कारण पूर्व में जिन खेतों में जिप्सम खनन किया गया है।
उन खेतों की अभी तक किसी किसान को एनओसी प्रदान नहीं की है। बार-बार चक्कर काटने के बाद भी आरएसएसएम अधिकारियों द्वारा आनाकानी की जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की कि इस कंपनी से चकों के रास्तों को लेवलिंग व सभी खालों को पुनः बनवाया जाए। पुलिया बनवाई जाए। वही सरकारी विद्यालय में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाएं व इस कंपनी पर सरकारी संस्थानों से अवैध खनन का मुकदमा दर्ज करवाकर इस कंपनी का टेंडर खारिज किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो समस्त ग्रामीण मिलकर रास्ते पर सड़क पर जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे।