जयपुर, खुद के लिए जिये, तो क्या जिए, जीवन की सार्थकता तो तभी है जब दूसरों के लिए जिए। ये विचार व्यक्त किए विद यू, फॉर यू फाऊंडेशन की ट्रस्टी बरखा शाह ने। टाबर संस्था के सहयोग बच्चों को स्कूल बैग और जयपुर के लूणियावास के बागरिया बस्ती में कंबल और गर्म कपड़े वितरित किये गए। इस मौके पर डॉ. आशीष अग्रवाल ने भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए वायफाय की इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने चूड़ी कारखाने और बाल मजदूरी से मुक्त करवाए गए इन बच्चों से मुलाकात की और इन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इन बच्चों को दस्ताने, गर्म कपड़े और अन्य स्टेशनरी की सामग्री भी वितरित की गई। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ हुए इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता रहा। वायफाय ट्रस्ट के डॉ. वेदप्रकाश चौधरी ने सभी का धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि वायफाय ट्रस्ट चाईल्ड लेबर के वेलफैयर समेत अन्य सामाजिक सद्भाव के कार्यों में सक्रिय रहता है।