खाजूवाला में स्थानीय प्रशासन की भूमिका गौण, बैठक में मीडियाकर्मियों के साथ एसडीएम किया दुरव्र्यवहार


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, रविवार देर रात्रि को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के पर सोमवार को परचुरन, सब्जी आदि आवश्यक सेवाओं में आने वाले व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें लगा ली। जिसके बाद खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी ने बाजार में आकर व्यापारियों की दुकानें बन्द करवा दी। जिसके बाद नाराज व्यापारी पुलिस थाना खाजूवाला पहुंचे। यहां बैठक हुई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बैठक से बाहर निकलने की बात कही तथा इस पर मीडियाकर्मियों द्वारा कारण पूछने पर उपखण्ड अधिकारी भड़क उठे और पत्रकारों के साथ दुरव्र्यवहार किया।

खाजूवाला में सोमवार को बाजार को सुनियोजित तरीके से खोलने को लेकर व्यापारी पुलिस थाने में आयोजित बैठक में पहुंचे। यहां उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व थानाधिकारी द्वारा व्यापारियों के साथ वार्ता की गई। पूरी बैठक में बाजार खोलने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। उपखण्ड अधिकारी ने व्यापारियों को आधी-आधी दुकानें खोलने के लिए कहा जिसपर व्यापारी सहमत नहीं हुए व्यापारियों ने कहा कि सभी दुकानें खोलेंगे तथा सरकार द्वारा जो समय निर्धारित किया गया है उस समय पर बन्द भी कर देंगे। प्रशासन व व्यापारियों की बैठक में समति नहीं बनी तो व्यापारी बैठक छोड़कर आ गए। इसके बाद व्यापारियों ने बाजार में बैठककर दुकानें खोल ली। जो शांय 5 बजे बन्द कर दी।
बैठक के दौरान जब उपखण्ड अधिकारी व राजस्व तहसीलदार आए तो उन्होंने आते ही बैठक से मीडिया कर्मियों को बाहर जाने के लिए कहा। जिसपर मीडियाकर्मियों ने कारण पूछा तो उपखण्ड अधिकारी ने बदतमीजी से बात करते हुए कहा कि मैं बोल रहा हूँ तो आपको बाहर जाना होगा। अगर आपकी आवश्यक सेवा की दुकानें है तो बैठे रहो नहीं है तो बैठक से बाहर जाना होगा। जिसपर मीडियाकर्मियों ने उपखण्ड अधिकारी को बताया कि बैठक में ऐसे बहुत से व्यापारी बैठे है जिनकी आवश्यक सेवाओं की दुकानें नहीं है लेकिन वे फिर भी बैठक में उपस्थित क्यों है। जिसपर थानाधिकारी व तहसीलदार ने भी बाहर जाने की बात कही। जिसपर मीडिया कर्मियों ने बाजार का मामला देखते हुए वहां से चले गए। मीडिया कर्मियों ने इसकी शिकायत बीकानेर प्रेस क्लब में कही। जिसके बाद बीकानेर में एक शिष्ठ मण्डल जिला कलेक्टर व एस.पी. बीकानेर से मिला और घटना के बारे में अवगत करवाया।