खाजूवाला, कहने को तो आईजीएनपी नहर में नहर बंदी समाप्त हो गई है। लेकिन अंतिम छोर पर बैठे खाजूवाला क्षेत्र के लोगों को अब भी पेयजल नसीब नहीं हो रहा। ऐसे में सोमवार को पेयजल की मांग को लेकर महिलाओं व मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्यालय में अधिकारी नहीं मिलने पर मुख्य द्वार पर तालाबंदी की।
मण्डी वासी करणाराम जाखड़ ने बताया कि खाजूवाला कस्बे में जलदाय विभाग के द्वारा करीब 15 दिनों से पेयजल पानी की सप्लाई दी जाती है। जिसकी वजह से लोगों को महंगे दामों में टैंकरों के माध्यम से पानी खरीदना पड़ता है। ऐसे में सोमवार को पेयजल की मांग को लेकर जब लोग जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे तो मौके पर कोई अधिकारी नहीं मिला। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने वहां पर हंगामा कर दिया। हंगामा होने पर तहसीलदार गिरधारीसिंह व जलदाय विभाग सहायक अभियंता मौके पहुंचे। लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर आक्रोश जताया ओर अधिकारी से समाधान को लेकर वार्ता की समझौता नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को ऑफिस में बंद कर मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। सूचना के बाद उपखंड अधिकारी मौके पहुंचे व ग्रामीणों से वार्ता की जिसके बाद आगामी 5 दिनों में पाइप लाइनों को दुरुस्त करवा कर समय पर पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, मण्डी वासी व महिलाएं उपस्थित रही।